बरघाट बुद्ध विहार परिसर में कार्यक्रम आयोजन पर सामाजिक कार्यकर्ता नगर के लोग हुए शामिल बरघाट नगर के बुद्ध विहार परिसर में आज बुधवार 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बोधगया की सांस्कृतिक धरोहर महाबोधि विहार धरोहर को अवैध कब्जे से मुक्त करने को लेकर इंदौर मऊ से यात्रा निकाली जो आज बरघाट नगर पहुंची। बरघाट नगर बुद्ध विहार परिसर में आज कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस अ