चौरीचौरा पुलिस ने गो-तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर ऐक्ट की कार्रवाई किया है।चौरीचौरा पुलिस ने गैंग बनाकर गो तस्करी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर इसराफिल पुत्र शमशाद अली निवासी खरौरा, थाना धनौती जिला सिवान बिहार और गैंग के सदस्य मोहम्मद सलीम पुत्र इसराफिल निवासी खरौरा, थाना धनौती जिला सिवान, बिहार के विरुद्ध कार्यवाही हुई है।