गोहद विधानसभा क्षेत्र के बूटी कुइया गांव में डाक संस्कार हेतु धान के खेतों में शव यात्रा ले जाने का एक वीडियो गुरुवार को लगभग 2:00 बजे वायरल हो रहा है। जिसमें शव यात्रा को धान के खेतों में पानी में से निकलकर लोग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बूटी कुइया गांव में कोई शमशान घाट नहीं है।यह वीडियो लगभग 10 दिन पूर्व का बताया जा रहा है।