स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में मंडी में आंतरिक सड़कों एवं सर्विस रोड की विशेष मरम्मत कराई जाएगी, जिससे सफर और यातायात सुगम बनेगा। साथ ही, बाउंड्री वॉल की मरम्मत करके मंडी परिसर को और अधिक सुरक्षित तथा मजबूत बनाया जाएगा।