फरेंदा विकास खंड के धानी उपकेंद्र अंतर्गत 10 सितंबर 2025 को विद्युत कर्मचारियों ने राजस्व वसूली अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी कि बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।