अटेर के पिथनपुरा चौराहा पर मंदिर के पीछे बनी दुकान में खाद की अवैध 2184 बोरी मिली है सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे कृषि विकास अधिकारी ने आज शनिवार शाम 4 बजे मामले की शिकायत पावई थाना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई है दरअसल जिले में खाद्य संकट गहराया हुआ है ऐसे में इतनी बड़ी तादाद मे अवैध खाद का मिलना प्रशासन सवाल खड़े करती है पुलिस ने दो लोगो पर FIR दर्ज कर ली है