कबीरधाम जिले के ग्राम सोनबरसा में जल जीवन मिशन कार्य योजना पूरी ठप से पड़ा हुआ है।विगत 02 सालों से गांव में जल मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य और घर घर पाइप लगाने का कार्य चल रहा लेकिन अब तक कार्य अधूरा है।जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। बुधवार की शाम 06 बजे के करीब ग्रामीणों ने बताया कि पानी को लेकर गांव में बेहद ज्यादा समस्या है।