मटेरा थाना क्षेत्र के निविया के पास 8 वर्षीय बालक एक दुर्घटना में घायल हो गया वह अपने माता-पिता के साथ बारावफात का जुलूस देखने आया था थाना प्रभारी अभिनव प्रताप सिंह ने बताया घायल बालक कग्गर का रहने वाला है तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से चोट आई है अस्पताल पहुंचाया गया है इलाज जारी है दुर्घटना में शामिल बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया करवाई की जाएगी।