बुंदेलखंडी स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज किंडरगार्डन विंग में धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया गया। राम, लक्ष्मण और सीता के वेश में सजे बच्चों ने रावण का पुतला जलाया। बच्चों को दशहरे के पर्व के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व।