जलालपुर कस्बा पंचायत भवन में हंडिया ग्राम न्यायालय द्वारा सचल न्यायालय का आयोजन शनिवार 30 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे किया गया। न्याय अधिकारी मनोज कुमार भास्कर ने 46 में से 24 मुकदमों का निस्तारण किया।सचल न्यायालय हर महीने तहसील के किसी एक गांव में लगाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे न्यायाधिकारी के सामने रख सकें।