सुल्तानपुर जिले के गोमती नदी स्थित सीताकुंड धाम पर रविवार को शाम 7 बजे सायंकालीन आरती का आयोजन किया गया बारिश के कारण घाट तक पानी आ जाने के बावजूद आज की आरती में सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे आज की महाआरती में दर्जनों गोमती मित्र मंडल के सदस्य गोमती नदी के किनारे खड़े रहे की किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी महाआरती करने में न हो पूरा सीताकुंड घाट