मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत उदयपुर नगर में आज रविवार के दिन उदयपुरा में सर्ब बिर्पसमाज ने पंडित सतीश नायक को परशू राम सेना का अध्यक्ष बनाया जिसमें उदयपुरा के सभी बिप्र एवं बरेली से पधारे जिला पदाधिकारी मौजूद रहे , सविनय सहयोग करने की बात कही जिससे समाज में सक्रियता से समाज से भी कार्य किया जा सके हमें जानकारी दी।