सुंदरनगर के bsl जलाशय किनारे किनारे शनिवार देर रात को नशे की हालत में दो लड़कियों और एक लड़के का हुड़दंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया।dsp सुंदरनगर भारत भूषण ने रविवार दोपहर 12 बजे पुष्टि करते हुए बताया कि युवाओं को समझाकर उनके परिजनों को मौके पर बुला घर भेज दिया गया है।