भोपाल नगर निगम में जोन कार्यालय 18 में डोर टू डोर ड्राइवर और हेल्परों की बैठक ली गई जिसमें कचरा पृथकीकरण, ड्रेस, ग्लब्स, और मास्क का उपयोग,समय पर वार्ड में गाड़ी लगाना,बैठक का उद्देश्य कचरा संग्रहण की प्रक्रिया में सुधार लाना और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।