आनंदपुर ओपी क्षेत्र के लालपुर में बुधवार को निर्माणाधीन मकान के सैंट्रिंग टूटने से नीचे गिरकर जख्मी राजमिस्त्री की मौत बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। मृतक ओपी क्षेत्र के नारायणडीह गांव के केवल दास का पुत्र विनोद दास बताया गया है। फिलहाल घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।