पितृपक्ष के पांच में दिन गुरुवार सुबह 7:00 बजे से लोग पितरों का तर्पण करने के लिए बड़ी संख्या में गौधाम घाट पर पहुंचे. जहां पंडित श्री ओम प्रकाश मालवीय ने पूरे विधि-विधान के साथ लोगों के पूर्वजों तर्पण कराया. 16 दिन चलने वाले इस पितृ पक्ष के पहले दिन सुबह से ही गौधाम घाट पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।