नाव पलटने से हादसा हो गया। घटना के समय नाव पर 5 लोग सवार थे, जिसमे से 2 लोग डूब गए। वहीं, 3 लापता बताए जा रहे हैं। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गंगा कोसी की है।बताया जा रहा है की खेरिया पत्थर टोला और खेरिया निषाद टोला के पांच किसान अपने खेतों में बीज छींटने जा रहे थे। तभी तेज हवा और नदी की धार के कारण नाव असंतुलित होकर गंगा में पलट गई।