भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा की इस कठिन घड़ी में हिमाचल को राहत देकर अपने दूसरे घर के प्रति अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ रुपये की राहत देकर आपदा प्रभावित लोगों का दुःख-दर्द बांटा है और हर पीड़ित का हाथ थामकर उन्हें संबल दिया है।