सिलवानी। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को जल झूलनी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री राम मंदिर जमनियापुरा और श्री जानकी रमण साकेत धाम कांठिया मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल का विमान भव्य शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण को निकला।