नदबई के बीच का पाड़ा में चल रहा पांच दिवसीय तृतीय गणेश चतुर्थी महोत्सव रविवार को भव्य गणेश विसर्जन और शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। बप्पा को विदा करते समय भक्तों की आंखें नम हो उठीं और पूरा शहर "गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारों से गूंज उठा।