शनिवार के पूर्वाह्न सयायबिंदा गांव निवासी 24 वर्षीय विनय कुमार पंडित भोगनाडी रोड में जा रहा था इस दौरान एमजीआर रेल लाइन के समीप सड़क पर कार्य कर रहे जेसीबी से उसकी बाइक सट गई । इस घटना में विनय घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया गया।