आईपी यूनिवर्सिटी अगले शैक्षणिक सत्र से इंजीनियरिंग का एक नया कोर्स मेट्रोलॉजी में बी.टेक शुरू करने की योजना बना रही है। यह घोषणा 5 सितंबर को द्वारका परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने बताया कि इसके लिए एनपीएल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।