घटना बसनहीँ थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबारी टोला का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर फुलदारी मंडल,रामबहादुर मंडल मोगल मंडल,जय देवी फूलचंद मंडल,लाठी फरसा से मारकर जामुन मंडल को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।