चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में बीते सोमवार की रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वृंदावन कॉलोनी निवासी मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू 45 वर्ष दवा का व्यापारी था। पारिवारिक कलह से तंग आकर कमरे में पंखे के कुंडी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।