कुरडेग में ईसाई समुदाय के द्वारा समुदाय के द्वारा शनिवार के शाम 4:00 बजे जुबली वर्ष के उपलक्ष में क्रूस शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।क्रूश शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे इस दौरान गीत गाकर डुमरडीह चर्च से निकलकर खालीजोर चर्च पहुंची, जिसके बाद विशेष आराधना किया गया ।इस मौके पर कई धर्मगुरु उपस्थित हुए।