महसी तहसील क्षेत्र के रेहुआ गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा का शव लेकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए निकल पड़े हैं। लोगों के हाथों में लाठी डंडे और रॉड दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि रविवार शाम करीब 4 बजे महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय मुस्लिम समुदाय की ओर से पत्थरबाजी आगजनी और फायरिंग की गई थी।