गाँव बहराल में 29 /08/2025 को सुबह 10 बजे बजे भारी बारिश के कारण जंगल की तरफ़ से पानी आया और एक डंगे को तोड़ दिया और सीधे घरों में पानी घुस गया और कई घरों में पानी भर गया जिससे कई लोगों का भारी नुक़सान हुआ है और कई किसानो की फ़सलो का भारी नुकसान हुआ है जिसका जाइजा लेने के लिए पटवारी रविन्द्र कुमा पहूँचे इस मौके पे किसान बलदेव सिंह,सरदुल सिंह,रमेश कुमार,संत र