करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। जहां गांव के ही पीड़ित किसान धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने करछना थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस के कुछ लोग उनकी जमीन कब्जाने के लिए कई वर्षों से रजिस्ट्री का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर बुधवार को ट्रैक्टर लगाकर उनकी खड़ी फसल को जोत का नष्ट कर दिया गया।