प्रखंड के बरदहियां स्थित अपने घर से निकला युवक अचानक लापता हो गया इस संबंध में लिखित रुप से शिकायत मिलने के उपरांत पुलिस ने सोमवार की दोपहर एक बजे से जांच शुरु कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बरदहियां निवासी चंदन कुमार साह अपने घर से निकला और वापस नहीं लौटा उक्त मामले प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच व कार्रवाई शुरू कर दिया है।