रातानाडा स्थित महिला थाने की थाना अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पीड़ित महिला की FIR दर्ज करने से इनकार किया जा रहा है,वीडियो पीड़ित महिला की ओर से ही बनाया गया है,जिसमें एक पीड़ित महिला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के महिला थाने की थानेदार दीप्ति गोरा से यह गुहार कर रही है कि उसकी FIR को दर्ज कर लिया जाए,लेकिन उसे जवाब मिलता है FIR दर्ज नहीं होगी।