कैलारस। नैपरी में 10 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस बक्त की है जब अजीत उर्फ़ धम्पू बघेल पुत्र मटरे स्कूल से पढ़कर घर आया, वह नदी में नहाने के लिए गया था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। घटना की सूचना नहाने वाले छोटे-छोटे बच्चो ने परिजनो ने दी, शव को नदी से निकालकर अस्पताल लाए जहां मृत्यु घोषित किया। घटना 11 सितंबर 2 बजे की है।