गुना कैंट थाना के बिलोनिया गांव में शासकीय हाई, माध्यमिक विद्यालय में लगातार चोरी हो रही है। 10 सितंबर को स्कूल स्टाफ ने कहा, 1 सितंबर को ट्यूबल केवल चोरी हुई। 2,3 सितंबर को 50 इंच TV, 6 सितंबर को एक कक्ष से 2 पंखा, 9 सितंबर को ट्यूबल पंप चोरी का प्रयास हुआ। DM SP DEO थाना में शिकायत की 10 सितंबर तक न सुनवाई हुई ना कार्यवाही हुई। शिक्षको छात्रो में डर है।