हादसों के ब्लैक स्पॉट में चिन्हित सारस चौराहे के कट को प्रशासन ने किया बंद। पुलिस के बैरीकेट को आड़े लगाकर किया गया है बंद। इस जगह आए दिन होते है सड़क हादसे।जिला प्रशासन के द्वारा सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित सारस चौराहे के कट को बैरीकेट लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है। इस जगह पर हाइवे होने के चलते बड़े वाहनों की तेज गति से रवानगी चलती रहती