यूरिया खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं।खाद मिलने के आस में रात्रि में किसान लाइन में लगे । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार यूरिया खाद कल सुबह बाटने की सूचना मिलने के बाद किसान रात में ही लाइन लगा लिए। वायरल वीडियो लोटन ब्लाक के बहुउद्देशीय सहकारी समिति गढ़मोर का बताया जा रहा है।