NH-33 सिरसी में बड़ा सड़क हादसा, महिला और नवजात की मौत इचाक प्रखंड क्षेत्र के NH-33 सिरसी के पास बुधवार सुबह 11:15 बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 32 वर्षीय महिला पूनम देवी और उनका महज 18 घंटे पहले जन्मा नवजात शिशु मौत के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, पूनम देवी सरिया प्रखंड के तिलडी गांव की रहने वाली थीं।