छत्तीसगढ़ के चर्चित ग्राम कुरदी में 28 वर्षीय डुमेश्वरी साहू के आत्महत्या मामले ने पूरे जिले और प्रदेश में सनसनी फैला दी। इस मामले में अर्जुदा थाने ने डुमेश्वरी के पति छन्नुलाल साहू और देवरानी शकुन बाई साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 और बीएनएस की धारा 85 के तहत अपराध दर्ज किया है।