बौंसी के आगरा नदी किनारे गुरूवार करीब 9 बजे से द्वादशी तिथि को लोगों ने पूर्वजों का तर्पण शुरू किया। पंडित के द्वारा विधि विधान से तर्पन कराया। बहते पानी में जल सहित अन्य सामग्री प्रवाहित की गयी। पितृ पक्ष के हर तिथि को तर्पन देने वालों की भीड़ आगरा नदी किनारे लगी रहती है। तर्पण के बाद लोगों ने घर ब्रह्ममण भोजन कराया। यह क्रम सर्व पितृमोक्ष अमावस्या तक चलेगा।