शास्त्री नगर क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूटी सवार किराना व्यापारी से उसके घर के बाहर ही कार सवार लुटेरों ने लाखों रुपए से भरा बैग छीन लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस ने शहर के चारों ओर नाकेबंदी करवाई है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहन जांच की जा रही है।