भरगामा थाना पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन तीनों अभियुक्तों को उनके गांव से दबोचा व न्यायालय के आदेश पर उन्हें गुरुवार को शाम 4 बजे के करीब अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया.गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी अनमोल यादव, चुन्ना यादव व सुधीर यादव के रूप में हुई है.