मधेपुरा में रविवार की सुबह डायन का आरोप लगाकर एक महिला की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल की है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब चार बजे महिला रोजाना की तरह अपने घर से कुछ दूरी पर बकरियों को बांधने गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही चार-पांच लोगों ने मिलकर उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।