सदर प्रखण्ड के पालमो गांव में बारिश के कारण जगदीश साव के घर के सामने बना गार्डवाल बह गया है। वहीं पास की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है।शनिवार को 12 बजे ग्रामीणों ने इस पर चिंता जाहिर की। अगर इसी तरह लगातार बारिश जारी रही तो कुछ लोगों के घरों पर भी सीधा असर पड़ सकता है, क्योंकि कई मकान गार्डवाल के काफी नजदीक है, कभी भी मकान गिर सकता है।