नेपाल की तराई व कोसी नदी के तटीय क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिस कारण कोसी नदी की जलस्तर में वृद्धि हुई है। मधेपुर के कोसी दियारा क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका बन गई है। कोसी बराज पर सोमवार शाम 8 बजे डिस्चार्ज इस वर्ष अबतक का सबसे ज्यादा 2 लाख, 73 हजार, 925 क्यूसेक रिकार्ड किया गया।