नगर मे कई जगह पर गणेश जी की प्रतिमा बिठाकर 10 दिनों तक श्रद्धा भक्ति से लोगो ने बप्पा की पूजा की। आज अनंत चतुर्दशी पर भक्ति भाव एवं करुण मन से श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई दी,शुजालपुर विधायक कार्यालय पर इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिट्टी की गणेश प्रतिमा स्थापित की गईं थी जिसका आज जटाशंकर पर विधि- विधान से विसर्जन किया गया।