उंचेहरा ब्लॉक में विगत कई दिनों से स्वसहायता समूह की महिलाओ को भुगतान नही मिला है।साथ ही अब खाद्यान भी नही मिल पा रहा है,जिस वजह से समूह चलाना मुश्किल हो रहा है।इस समस्या से समाधान करवाते हुए खाद्यान व भुगतान दिलाने महिलाओ ने उंचेहरा SDM को आवेदन सौपा था।लेकिन अभी तक नही हुआ समाधान जिस वजह से महिलाएं पुनः पहुचीं SDM कार्यालय उंचेहरा।