कोटा गुना रेल खंड पर बारा जिले के सुदलक स्टेशन में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की शुरुआत हो गई है भागवत प्रॉपर्टीज लिमिटेड द्वारा विकसित इस टर्मिनल का संचालन जीसीटी सुदंलक के नाम से किया है टर्मिनल से पहली मालगाड़ी 9 सितंबर को रवाना हुई आईटीसी लिमिटेड की ओर से 21 बैगन में गेहूं की लोडिंग की गई यह मालगाड़ी दक्षिण रेलवे के पोलाची जंक्शन रवाना हुई