सूरतगढ़ की यारा मित्र मंडली ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए रविवार को फाजिल्का क्षेत्र के गांव में राहत सामग्री भिजवाई। मंडली ने 251 राशन किट और 51 गद्दे बांटे। जिसमें आटा, तेल, मसाले, चावल, दाल, बिस्कुट और पानी शामिल था। भगतसिंह चौक पर युवा नेता ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने शाम के समय जानकारी दी।