पंडरापाठ निवासी आरोपी मिथलेश साहू, जो कि उसका पूर्व परिचित था, के द्वारा प्रार्थी को फोन कर बताया गया कि, उसकी गाड़ी रांची गई हुई है, चावल बोरी मंगवाना है।जिस पर प्रार्थी के द्वारा 86 बोरी चावल चावल मंगवाने हेतु राजी हुआ गया। तब आरोपी मिथलेश साहू के द्वारा, गुमला निवासी दूसरे आरोपी अंशु गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम 4 बजे ASP अनिल सोनी ने दी जानकारी