बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर चौदह निवासी शंभु पासवान के 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने बुधवार की शाम चार बजे बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मारपीट कर उसे एवं उसके चचेरे भाई को घायल कर गले से छह भर का चांदी का सिकड़ी छीन लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार के सबेरे आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद उसके ह