सैरपुर थाना क्षेत्र के धुबैला पोर्ट बौरूमऊ में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पुत्र छोटेलाल को जमीन के झगड़े के चलते श्रीपाल, नीरज और मंजीत ने पीटा। घटना के समय इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और लोग डर के साथ देखने लगे।