निवाड़ी मुख्यालय पर निवाड़ी विधायक अनिल जैन और डॉ पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के द्वारा 10 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे अम्बेडकर तिराहे पर करवा चौथ के अवसर पर बगैर हेल्मेट मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी को को रोककर हेल्मेट वितरित किए और संदेश दिया है कि करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है अगर पति की सलामती रखना है।